LOVE SHAYARI 2021
![]() |
| LOVE SHAYARI 2021 |
इश्क की नासमझी में.....
हम अपना सबकुछ गँवा बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी.....
और हम अपना दिल थमा बैठे।
सच्ची मोहब्बत में बिछड़ने के बाद
.
.
एक वो है जो रोज़ मेरी लंबी उमर
और सलामती की दुआ मांगता है,
एक मै हूं जो उससे बिछड़कर
रोज़ मौत का इंतजार करता हूं
सुनो अब लौट कर मत आना,
ये तन्हाई अब हमें तुमसे भी प्यारी लगती हैं।
खूबियाँ बहुत हैं मुझमें,
और ऐब तो बेशुमार हैं......
अब ढूँढ़ने वाले तू सोच कि,
तू किसका हकदार हैं....
नफ़रत हो जाएगी तुझे ख़ुद से....
अगर मैं तुझसे तेरे ही अंदाज में बात करूं.....!!
LOVE SHAYARI 2021 प्यार भरी लव शायरी 2021,HINDI SHAYARI 2021
हमारे दिल से निकलने का
रास्ता भी ना ढूंढ़ सके.....
जो कहते थे
तुम्हारी रग-रग से
वाकिफ है हम..💔💔💔
मनाने की कोशिश तो बहुत की हमनें
पर जब वो हमारे लफ़्ज ना समझ सके
तो हमारी खामोशियों को क्या समझेंगे।
हमारे दिल से निकलने का
रास्ता भी ना ढूंढ़ सके.....
जो कहते थे
तुम्हारी रग-रग से
वाकिफ है हम..💔💔💔
मैं मुसीबत में अकेला हूँ...
तो यार हैरत कैसी...??
हर कोई डूबती हुई क़श्ती
से उतर ही जाता है...!!
मंज़िले भी उसकी थी,
रास्ते भी उसके ही थे..
लोग भी उसके थे,
काफ़िला भी उसका था..
साथ साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
फ़िर रास्ते बदलनें का फैसला भी उसी का था..
आज क्यों अकेला हुँ दिल ये सवाल करता है,
लोग तो उसके ही थें, क्या ख़ुदा भी उसका था...
आप जितना ज्यादा खास होने की कोशिश करते हैं,
आपको उतनी ही ज्यादा चोट लगती है ।
सहज रहिए, पिघलकर हवा और मिट्टी का हिस्सा बन जाइए, जैसा सृष्टि चाहती है ।
सब्र जितना था कर लिया मैंने,
अब तू न आना लौटकर तो बेहतर है....
लोग आज भी तेरे बारे में पूछते है,,,,
की कहाँ है वो,,,,
मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ...!!
छोड कर जाना सोची समझी साजिश थी ...
वर्ना तुम तो झगड़ा भी कर सकती थी...!
रात और दिन का फासला हूँ मैं
ख़ुद से कब से नहीं मिला हूँ मैं
ख़ुद भी शामिल नहीं सफ़र में,
पर लोग कहते हैं काफिला हूँ मैं
सुबह के बाद बस मैंने रात तमाम देखी है
कई चाहतों कि नीलामी सरेआम देखीं है
आज अपने गाँव आया आज यार मिले
कई मुद्दतों बाद मैंने आज शाम देखीं है
तेरे प्यार की हीफाजत,
कुछ इस तरह की हमने।
जब भी कीसी ने प्यार से देखा,
तो नजरें झुका दी हमने।।
कहानी भी खुशमिजाज थी उनकी।
पर ना जानें क्यों वो किरदार अपना ना हुआ।।
सारी दुनिया की खबर रखते हो
बस मुझसे ही बेखबर रहते हो
बीते कल का अफ़सोस और आने वाले कल की चिंता,
ये दोनों ऐसे चोर है जो हमारे आज की खुशियाँ चुरा लेते है !!
उसको मेरी याद ही नहीं आती,
ये सुनकर दिल टूट सा गया !!
किसी इंसान के लिए इतना भी नहीं रोना चाहिये,
कि तुम खुद को ही खुश रखना भूल जाओ !!
तू याद ना आया कर,
बहुत तकलीफ होती है !!
सुबह ही रात हो गयी
जाने क्या बात हो गयी
क्यों रूठ गए अचानक मुझसे
क्या फिर किसी से मुलाकात हो गयी
एक टीका बचपन में
मोहब्बत की रोकथाम का भी लगाना था
सबसे ज्यादा मरीज तो इसी बीमारी के है
तुम्हारी हर खुशी में मेरा साथ बेपनाह था।
तुम मुझे ऐसे छोड़ के चली गई
मेरे दिल को लगा तुझे प्यार करना गुनाह था।।
दिल तोड़ने वाले सुन मुझे तुझसे कोई सिकायत नहीं।
शिकायत तो मुझे ऊपर वाले जिन्होंने दिल बनाया है।।
उसने कहा करोगे क्या
खता एं मोहब्बत मुझसे
हमने कहा गर होती
यू मोहब्बत आजमाइशो से
जरूर करते तुमसे
मुस्कुराहट का सबब बेवजह तो नहीं,
ज़रूर मेरा चेहरा ख्यालों में आया होगा..!!
सुनो ना आज सब्जी में मिर्च ज्यादा है।
जरा तेरे होंठ इधर करना ।।
अंधेरों में खोकर भी अपनाया हैं तुझे,
कुछ अज़ीब सी मोहब्ब़त हैं मेरी
जिसमें बेशुमार से भी ज्यादा
इश्क़ फ़रमाया हैं तुझे ...
![]() |
| love shayari in hindi 2021 |
दिल को टुटते देखा हैं मैने...
सारी दुनिया को रोता देखा हैं मैने...
जो करता हैं दिल से प्यार किसीको...
उसे भी रुठता देखा हैं मैने...
ग़र तेरी ख़ामोशियों में समन्दर का जोश है,
पर मेरे मुल्क का तो हर बच्चा सरफरोश है।
ख़ुशियों में झूम रहा हूँ तो यह मत समझना,
कि आज मदहोशी में यह फ़क़ीरा बेहोश है।
काल है यह कोरोना या कोई महाकाल है,
लगता है जैसे ख़ुदा का रचा महाजाल है।
संसार में आज घबराने की ज़रूरत नहीं,
"फ़क़ीरा" आज यहाँ हर कोई बेहाल है।
तेरी मेरी यारी,
सब पर थी भारी||
तू साथ मेरे,
जब होती थी ||
एक अलग ही,
साहस में जीती थी ||
जैसे जग से मैं,
लड़ जाऊँगी ||
दुनिया बाल न बांका,
मेरा कर पायेगी ||
होते थे जब साथ साथ,
मस्ती बहुत करती थी ||
छीन सारी चॉकलेट,
मैं तेरी खाती थी||
आती है याद अब भी,
वो वक़्त क्यों नहीं आता अब ||
Miss you yr
बहते पानी की तरह है,
चाहत तुम्हारी ...
रुकती नही,
थमती नही,
थकती नही...
और मिलती भी तो नही !!!
न वख्त है ना कोई ऐसा विचार....
न तुम्हारे पास जाना है ...
न बुलाने का कोई इरादा ....
ना प्यार ही बाकी है ...
ना कोई प्यार का वादा ...
फीकी सी बस कुछ याद है...
और रोया सा अधूरा मन !!


0 Comments